दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

-शराब के नशे में पत्नी से की थी मारपीट -फंदे पर लटका मिला पत्नी का शव

फरीदाबाद। दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने 26 वर्षीय अंकित कुमार को बसंतपुर कॉलोनी से पकड़ा। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतका खुशबू के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन की शादी 2021 में अंकित से हुई थी। आरोपी लगातार दहेज की मांग करता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था। 27 जनवरी को सुबह खुशबू की मौत की सूचना मिली। पूछताछ में अंकित ने बताया कि 26 जनवरी को वह शराब के नशे में था और पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसमें उसने मारपीट की। अगली सुबह खुशबू फांसी पर लटकी मिली।

थाना पल्ला में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई जसपाल और हेड कांस्टेबल बिलाल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

You might also like