पप्पी  चेयरमेन और सुखराज अवाना ने दिया निम्मी भड़ाना को अपना पूर्ण समर्थन                              

फरीदाबाद। शिव एन्कलेव,ईस्माईलपुर देव गार्डन में आयोजित विशाल जनसभा में वार्ड-27 की निर्दलीय प्रत्याशी निम्मी भड़ाना को पप्पी चेयरमेन और सुखराज अवाना ने अपने दलबल के साथ पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर पप्पी चेयरमेन और सुखराम अवाना ने कहा कि निम्मी भड़ाना युवा,पढ़ी लिखी और समझदार प्रत्याशी है जो वार्ड के बेहतरी के लिए सही निर्णय लेगी। उ

न्होनें कहा कि निम्मी भड़ाना भारी मतों से विजयी होगी क्योकि उनका परिवार शुरू से ही समाजसेवा से जुड़ी हुआ है जो हमेशा सुख दुख में लोगों के साथ खड़ा रहता है। इस अवसर पर निम्मी भड़ाना ने कहा कि आने वाली 2 मार्च को चुनाव चिन्ह्र जीप के निशान का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाए जिससे की वार्ड के विकास की पहिया तेजी घ़ूम सके।

उन्होनें कहा कि जनता के आर्शीवाद से यदि वो विजयी होते है तो वे वार्ड-27 में कोई भी समस्या नहीं आने देगीं। निम्मी भड़ाना ने कहा कि जनता ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वे भी अधिक से अधिक मतों से विजयी होकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगीं। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद मुनेश रवि भड़ाना,रामकुमार भड़ाना सहित वार्ड की सरदारी के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

You might also like