वार्ड-17 की भाजपा प्रत्याशी शोभा सतीश कुमार को मिल रहर अपार जनसमर्थन

फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में वार्ड-17 से भाजपा प्रत्याशी शोभा सतीश कुंमार को वार्ड में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वार्ड के विभिन्न इलाकों में ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। जनता का कहना है शोभा सतीश कुमार की जीत में ही वार्ड की तरक्की छुपी है।

क्योकि वह पढ़ी लिख महिला होने के साथ साथ पूर्व पार्षद सतीश कुमार एडवोकेट की धर्मपत्नी है जिन्होनें अपने वार्ड की तरक्की  और खुशहाली के लिए सदैव जनता के साथ मिलकर काम किया है और शोभा जी को अपने पति के अनुभव का भरपूर फायदा मिलेगा यदि वे विजयी होती है।

इस अवसर पर शोभा सतीश कुमार ने कहा कि जनता जर्नादन उनके साथ है इसलिए उन्हें कोई नहीं हरा सकता। आगमी 2 मार्च को जनता कमल के फूल का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी ऐसा मुझे विश्वास है।

You might also like