आर्य-समाज, सैक्टर 15, फरीदाबाद में मनाई गई महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 201वीं जयन्ती

फरीदाबाद : दिनांक 23 फरवरी, 2025, तदनुसार फाल्गुन कृष्णा दशम अनुसार महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 201वीं जयन्ती आर्य-समाज, सैक्टर 15, फरीदाबाद में मनाई गयी, सायं 6 बजे दीपोत्सव के साथ- 201 दीप प्रज्वलित करके प्रकाश किया गया और ऋषि द्वारा बताये गये आर्य सिद्धन्तों को समस्त वैदिक जगत् ने भी देशभर में याद किया।

सभी आर्य पुरुष एवम् महिलाओं ने उनके बताये वैदिक आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। उनके दर्शाये आर्य-समाज के दस महत्वपूर्ण नियम अपनाने का संकल्प लिया और किसी भी तरह के पाखण्ड के तिमिर को दूर करने के लिए प्रयासरत रहने की प्रतिज्ञा भी ली। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज की प्रधाना श्रीमती विमल सचदेवा, ब्रिगेडियर (रिटा.) श्री के.पी. गुप्ता जी, डाॅ. हरिओम शास्त्री जी, श्रीमती शकुन्तला खन्ना, कान्ता गोगिया, मंजु गुप्ता, डाॅ. नूतन शुक्ला एवं समाज के कई अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

You might also like