मनीष ग्रोवर  ने कार्यकर्ताओं को “बूथ जीता, चुनाव जीता” का दिया मंत्र

पूर्व कैबिनेट मंत्री  मनीष ग्रोवर ने फरीदाबाद पहुंचकर निकाय चुनाव संचालन समिति की ली बैठक, चुनाव प्रबंधन एवं बूथ प्रबंधन की कि समीक्षा  

फ़रीदाबाद। शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों के निमित भाजपा संगठन में बैठकों को दौरा लगातार जारी है और इसी कड़ी में फरीदाबाद पहुंचें हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा और केंद्र में मिलकर डबल इंजन की सरकार चल रही है और योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के विकास के साथ जनता को भी सशक्त किया जा रहा हैं । भाजपा के लिए जनता में उत्साह और जोश है। लोकसभा और विधानसभा की तरह जनता निकाय चुनाव में भी भाजपा के साथ है। हम एकजुटता के साथ निगम चुनाव लड़ेंगे और इतिहास बनाएंगे। कांग्रेस का आज तक का सबसे खराब प्रदर्शन निगम चुनाव में होने वाला है। दिल्ली की तरह कांग्रेस की जीरो, फरीदाबाद में भी जीरो सीटें होंगी और भाजपा के 47 के 47 कमल खिलेंगे व फरीदाबाद  मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी बड़े बहुमत से विजयी होंगी। फ़रीदाबाद में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी ।

भाजपा जिला  कार्यालय अटल कमल पर मनीष ग्रोवर में  फ़रीदाबाद नगर निगम चुनाव में चुनाव प्रबंधन को लेकर चुनाव संचालन समिति एवं बूथ प्रबंधन की बैठक ली, जिसमें भाजपा  ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व विधायक दीपक मंगला, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, ओमप्रकाश रक्षवाल ज़िला  महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, बिजेंद्र नेहरा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, अश्वनी गुलाटी  मुख्य  तौर पर उपस्थित रहे । बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष, सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष और वार्ड संयोजक भी उपस्थित रहे  ।  पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने फरीदाबाद  नगर निगम चुनाव के निमित सभी वार्डों की संचालन समिति के सभी 26 विभागों के प्रमुखों से चुनाव प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की और  बूथ प्रबंधन समिति के कार्य की भी समीक्षा की । श्री  ग्रोवर  ने बूथ जीता, चुनाव जीता”  का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि “बूथ जीता चुनाव जीता” जीत का मूल मंत्र है । श्री ग्रोवर ने कहा कि फरीदाबाद के सभी वार्डों  के हर बूथ पर अपनी बूथ सरंचना को मजबूत करना है और सभी 1302 बूथों पर कमल खिलाने का कार्य करना है  ।

इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष राजकुमार  ने संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और त्रिदेव के माध्यम से बूथों को सशक्त करने, माइक्रो बूथ मैनेजमेंट, चुनाव मैनेजमेंट, वोटर जनसंपर्क  व अन्य संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की ।  श्री वोहरा ने सभी संयोजकों और मंडल अध्यक्षों से अपने वार्ड के बूथ को मजबूत करने,  बूथ पर जनसंपर्क के माध्यम से घर घर वोट अपील कर एक एक वोट कमल कमल डले, यह सुनिश्चित करने को कहा । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि  घर घर प्रचार कर बताएं कि  2 अलग अलग वोट डाली जाएँगी, 2 EWN मशीन होंगी और  एक वोट मेयर के लिए और दूसरी पार्षद के लिए कमल के बटन पर डलवाकर भारी मतों से भाजपा के मेयर प्रत्याशी और पार्षद को विजयी बनाना है ।

You might also like