शोभा सतीश कुमार को मिला वार्ड- 17 की जनता का भरपूर समर्थन

फरीदाबाद। बडखल विधानसभा के वार्ड-17 से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमति शोभा सतीश कुमार का प्रचार दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है और चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड की जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है। वार्ड 17 के विभिन्न इलाकों में उन्होनें कई नुक्कड़ सभाएं की जिसमें लोगों ने एक सुर में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का प्रण किया।

चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शोभा सतीश कुमार ने कहा कि आज भाजपा के सामने कोई नहीं है क्योकि  कांग्रेस लगभग लुप्त हो चुकी है। उन्होनें कहा कि पार्षद बनते ही मेरा पहला लक्ष्य वार्ड को सुन्दर बनाना है, जहां चारों और हरियाली होगी,गन्दगी का कही नामोनिशान नहीं होगा। वार्ड में रोशनी का उचित प्रबंध होगा।

सीवरेज की समस्या को खत्म करने के लिए हमारे केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर और बडखल के विधायक बहुत गंभीर है और पार्षद बनते ही में भी पूरी ताकत से उनके साथ इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रयत्त करूंगी। शोभा सतीश कुमार ने कहा कि आपको 2 मार्च को अपने अपने घरों से बाहर भारी संख्या में निकलना है और कमल का बटन दबाकर अपनी इस बहु,बेटी को विजयी बनाना है।

You might also like