वार्ड-20 से भाजपा प्रत्याशी संदीप चपराना कर रहे धुआंधार प्रचार

फरीदाबाद। वार्ड-20 से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संदीप चपराना का धुआंधार प्रचार जारी है। आज भी संदीप चपराना ने वार्ड-20 के कई क्षेत्रों जिसमें सेक्टर-21डी,सेक्टर-21सी,इंदिरा इन्कलेव में घर घर जाकर प्रचार किया और लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। संदीप चपराना ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति के विकास के प्रति समर्पित है और अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है ।

उन्हेोनें कहा कि आने वाली 2 मार्च को एक एक वोट कमल के फूल के निशान पर पोल करवायें और  फऱीदाबाद से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ यहां से मेरे को भारी मतों से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद नहीं बचा है और जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी। हमें अपने विवेक से काम लेना है।

अपना लक्ष्य कमल का फूल है और वही दिखाई देना चाहिए। हमारा भविष्य कमल के साथ सुरक्षित है। जितने कमल हम खिलाएंगे, उतने ही मजबूत हो जाएंगे।

You might also like