वार्ड-17 की जनता ने कहा कि शोभा सतीश कुमार की जीत में रहेगी अव्वल

फरीदाबाद। बडखल विधानसभा के वार्ड-17 से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमति शोभा सतीश कुमार की प्रचार के दौराान वार्ड की जनता का भरपूर प्यार,आर्शीवाद और समर्थन मिल रहा है। श्रीमति शोभा सतीश कुमार ने आज न्यू कालोनी,सेक्टर-21ए,बी व आधा डी-ब्लॉक,एसजीएम नगर एफ, जी और एफ ब्लॉक में खूब प्रचार किया। इस मौके पर श्रीमति शोभा सतीश कुमार ने कहा कि मेरा लक्ष्य वार्ड को आर्दश वार्ड बनाना है और यह तभी संभव हो सकता है जब आज जीत मेरी झोली में डालोगे।

उन्होनें कहा कि मेरे पति निर्वतमान पार्षद सतीश कुमार ने पहले भी लोगों को कोई समस्या नहीं आने दी और में भी आपकों विश्वास दिलाती हुं कि उनके पदचिन्ह्रों पर चलते हुए कोई समस्या नहीं आने दूगीं।

उन्होनें कहा कि में जिस भी इलाके में जा रही हुं जनता मुझे आश्वासन दे रही है कि वोट सिर्फ भाजपा को देगी क्योकि भाजपा की नीति और नीयत बिल्कुल साफ है। शोभा सतीश कुमार ने कहा कि 2 मार्च को पूरे फरीदबाद में कमल का फूल खिलाक महापौर श्रीमति प्रवीण बत्रा जोशी जी को और 46 के 46 पार्षद भाजपा के बनाने है।

You might also like