वार्ड-2 के भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर प्रचार के साथ साथ वार्ड के लोगों का दिल जीत रहे

Faridabad : वार्ड-2 के भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर की मधुरता,सादगी और व्यवहार का ही नतीजा है कि पूरे वार्ड-2 में प्रचार के दौरान उन्होनें जनता का दिल जीत लिया है। आज भी राजेश डागर ने वार्ड के अंर्तगत आने वाले कई जगहो पर प्रचार किया जहां स्थानीय लोगों ने फूलमाला और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

राजेश डागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार है जो जनता की भलाई के लिए काम करती है।

उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सैनी पूरे हरियाणा और विधायक सतीश फागना ने एनआईटी में विकास की गंगा बहाई है। वहीं इस सरकार में बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां मेधावी बच्चों को मिली है जो उनके अच्छे भविष्य की निशानी है।

भाजपा ने योग्यता को हमेशा सम्मान दिया है। मैं आप लोगों के बीच में हमेशा रहा हूं और हमेशा रहूंगा। आप लोगों से मेरी प्रार्थना है कि 2 मार्च को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल वाले बटन को दबाना है और हमारी बड़ी बहन महापौर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ साथ मुझे भी विजयी बनाना है।

You might also like