व्यापारी एवं व्यावसायिक प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में व्यापारियों ने नगर निगम चुनाव में भाजपा का किया समर्थन
"व्यापारियों को सरकारी लाभ देना हमारी प्राथमिकता" – बालकिशन अग्रवाल - "व्यापारिक समुदाय के सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता" – बालकिशन अग्रवाल
फरीदाबाद: भाजपा जिला कार्यालय पर व्यापारी एवं व्यावसायिक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार व्यापारियों के हित में लगातार नई योजनाएं लागू कर रही हैं, जिससे व्यापार और उद्योग क्षेत्र को मजबूती मिल रही है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापारिक सुगमता (Ease of Doing Business) को बढ़ाने और नए औद्योगिक अवसरों के द्वार खोलने के लिए लगातार प्रयासरत है। फरीदाबाद शहर भाजपा सरकार की आर्थिक और औद्योगिक नीतियों के साथ तेजी से विकसित हो रहा है। भाजपा की देश एवं प्रदेश की सरकार स्थानीय व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देने, व्यापारिक बाधाओं को दूर करने और व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मेलन में फरीदाबाद जिले के व्यापारियों ने भाजपा सरकार की नीतियों की सराहना की और 2 मार्च में होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन का वादा किया ।
भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा “व्यापारी एवं व्यवसायिक बुद्धिजीवी सम्मेलन” का आयोजन “अटल कमल” भाजपा कार्यालय, सेक्टर-15 पर किया गया। इस सम्मेलन में फरीदाबाद के व्यापारिक समुदाय, बुद्धिजीवी वर्ग और व्यवसायियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मेयर की प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के पति संदीप जोशी के बड़े भाई कुलदीप जोशी का भाजपा फरीदाबाद के व्यापारिक & व्यवसायिक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारियों विमल खंडेलवाल, ईश्वर दयाल गोयल और हरीश मंगला ने उन्हें पगड़ी, दुपट्टा और गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनन्दन किया ।
व्यापारिक समुदाय के सशक्तिकरण के लिए भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ का योगदान: विमल खंडेलवाल
भाजपा फरीदाबाद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार व्यापारिक समुदाय के विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को समझकर, प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उनके समाधान के लिए तत्पर रहता है।
यह भी पढ़ें
यदि किसी व्यापारी को कोई भी परेशानी होती है, तो भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है । उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारियों से 2 मार्च को भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी और सभी 46 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
फरीदाबाद के व्यापारियों के लिए भाजपा का संकल्प: ईश्वर दयाल गोयल
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ईश्वर दयाल गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में नीतियां व्यापार को सुगम बनाने, नौकरशाही बाधाओं को कम करने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार की गई हैं।
भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में उद्योगों और व्यापर को बढ़ावा मिला है, भाजपा सरकार द्वारा गठित किया गया व्यापारी कल्याण बोर्ड और भाजपा के आर्थिक एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, आर्थिक नीतियों में व्यापारियों की भागीदारी, नेटवर्किंग, जागरूकता और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। श्री गोयल ने भी व्यापारी साथियों से 2 मार्च नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से जिताने की अपील की।
इस सम्मलेन में भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, अखिल भारतीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अजय गुप्ता, जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ विमल खंडेलवाल, आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक हरीश मंगला, रमेश झांवर,अशोक कुकरेजा, मधुसूदन मटोलिया, वेद प्रकाश पाराशर, प्रदीप गोयल, प्रमोद मंगल, राजकुमार गर्ग, सचिन मेहता, किशन सिंह राजपुरोहित, विपिन मिश्रा,तरुण अरोड़ा, आरके गोयल, जगजीत सांगवान, मुकुल शर्मा, अंकुश जैन, कपिल महेश्वरी, नारायण शर्मा, विनीत अग्रवाल, कुलदीप जोशी, नीलम चौधरी, रामवीर पहलवान, संजीव अग्रवाल, अंकित गोयल,पार्टी के आए हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।