वार्ड-27 की निर्दलीय प्रत्याशी निम्मी भड़ाना के धूूआंधार प्रचार से विपक्षी उम्मीदवारों के होश उड़े

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद वार्ड-27 की निर्दलीय प्रत्याशी निम्मी भड़ाना और उनकी टीम के कुशल प्रबंधन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि जिस बेहतर कार्यशैली से वह प्रचार कर रहे है विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों के होश उड़ गए है। निम्मी भड़ाना ने वार्ड-27 के दायरे में आने वाली दीपावली कालोनी,ईस्माइलपुर,बसतंपुर,अजय नगर पार्ट-2,निखिल विहार में   डोर टू डोर प्रचार किया, जहां जनता अपनी भावी पार्षद बेटी की एक झलक पाने  के लिए बेताब थी।

क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए निम्मी भड़ाना ने कहा कि भगवान ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा है यहीं कारण है कि में निर्दलीय मैदान में हूं। बस आप अपना प्यार भरा आर्शीवद वोट रूपी ताकत के रूप में मुझपर बरसा दो में आपकी जीवन भर ऋणी रहूंगी।

आपने मुझे जिताकर नगर निगम में भेजना है उसके बाद आपकी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करूगीं और इस वार्ड को विकसित,खुशहाल और सुन्दर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडग़ीं।

निम्मी भड़ाना ने कहा कि वह जनता से मिल रहे प्रेम को कभी भी भूल नहीं सकेंगी। इसलिए दो मार्च को चुनाव चिन्ह्र जीप के निशान का बटन दबाएं और 12 मार्च को अपनी बेटी को पार्षद बनाएं।

You might also like