वार्ड-2 से भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने परिवार सहित डाला वोट

फरीदाबाद। वार्ड-2 से भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने परिवार सहित
मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद जैसे ही वह मतदान केन्द्र से बाहर आए तो मतदाताओं और भाजपा कार्यकताओं ने उन्हें विजयी भव का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर राजेश डागर ने कहा कि में वार्ड-2 क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं को कोटि कोटि प्रणाम करता हुं जिन्होनें पिछले 20 दिनों में इतना प्रेम मुझपर बरसाया है जिसका कर्ज में कभी नहीं उतार सकता।

उन्होनें कहा कि भाजपा कार्यकताओं की भी जितनी तारीफ की जाए वो कम है जो बिना रूके बिना थके अपने काम में लगे रहे, जिनका लक्ष्य सिर्फ कमल के फूल को वार्ड-2 में खिलाना था।

राजेश डागर ने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों का कमल के फूल के लिए प्रति उत्साह देखने लायक था जो सिर्फ 2 मार्च का इंतजार कर रहे थे ताकि वह भाजपा के चुनाव चिन्ह्र कमल का बटन दबाकर राष्ट्रहित में अपनी भी आहूति डालकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। उन्होनें कहा कि मुझे विश्वास है कि वार्ड-2 में किए गए विकास को लेकर जनता वोट करेगी

You might also like