लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने जिस उत्साह से भाग लिया वह ें काबिले तारीफ है- धनेश अदलक्खा
वार्ड-17 की भाजपा प्रत्याशी शोभा सतीश कुमार ने वोट डालने के बाद विधायक धनेश अदलक्खा के साथ विक्ट्री चिन्ह्र बनाया
फरीदाबाद। वार्ड-17 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमति शोभा सतीश कुमार ने वोट डालने के बाद विक्ट्री चिन्ह्र बनाया और नगर निगम के चुनाव में बढ़ चढक़र भाग लेने पर मतदाताओं का आभार भी जताया मतदान करने के लिए। इस मौके पर उनके साथ बडखल के विधायक धनेश अदलक्खा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक धनेश अदलक्खा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने जिस उत्साह से भाग लिया वह वाकई में काबिले तारीफ है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए वह फरीदाबाद प्रशासन,पुलिस प्रशासन और मतदाताओं का दिल से आभार प्रकट करते है।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर शोभा सतीश कुमार ने कहा कि में वार्ड-17 की देवतुल्य जनता को प्रणाम करती हूं जिन्होनें चुनाव प्रचार के दौरान अपना अभूतपूर्व स्नेह और आर्शीवाद मुझपर लुटाया। मुझे पूरा विश्चास है कि 12 मार्च को चुनाव नतीजे के दिन मेरी मेहनत का फल जीत के रूप में जनता जर्नादन मेरी झोली में पार्षद बनाकर डालेगी।