नकल रहित परीक्षा करवाना प्रशासन के साथ आमजन की भी जिम्मेदारी : डीसी

- बोले, शरारती तत्वों को परीक्षा केंद्रों के आसपास भी न आने दिया जाए - जिला के परीक्षा केंद्रों का किया डीसी ने निरीक्षण

फरीदाबाद। जिला में चल रही बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकल रहित संपूर्ण करवाने को लेकर सोमवार को डीसी विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने सरपंचों से गांवों में बने परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी लेते हुए आग्रह किया कि वे अपने गांवों में बने परीक्षा केंद्रों पर नक़ल रहित परीक्षाएं करवाने में अपना सहयोग दें। यदि कोई व्यक्ति नक़ल करवाते हुए पाया जाता है तो उसको पुलिस के हवाले करें। उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इन परीक्षा को सही ढंग से होने दें, ताकि बच्चों का अच्छा भविष्य हो। बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के साथ जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन नक़ल रोकने एवं पेपर लीक के मामलों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रहा है। यदि कोई अधिकारी नक़ल कराने के मामलों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सरपंचों ने बताया कि उनको प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है और नक़ल रहित परीक्षा कराने के लिए वह जिला प्रशासन के साथ खड़े हैं।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम मुस्तैदी से करे और गांवों में फ्लैग मार्च निकालने के साथ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के अलावा और कोई अन्य व्यक्ति नजऱ न आए, पुलिस अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए की वह स्वयं परीक्षा केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायज़ा लें और बोर्ड परीक्षा बिना किसी अड़चन के संपूर्ण हो, इसको लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं होना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी कुलदीप सिंह, डीसीपी उषा, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज व अन्य अधिकारियों सहित विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद रहे।
You might also like