फरीदाबाद: डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न स्कूल भवनों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ सदस्यों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता के साथ स्कूल परिसर के चारों ओर पैनी नजर रखें।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को शांतिपूर्वक व नकल रहित परीक्षा संपूर्ण करवाने को लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।