वार्ड-2 के भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने लिया मतदान का फीडबैक
फरीदाबाद। पिछले लगभग एक महीनें से धूधांधार प्रचार में लगे वार्ड-2 के भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सेक्टर-55 अपने निवास पर वार्ड के गणमान्य लोगों और कार्यकताओं संग बैठकर मतदान का पूरा फीडबैक लिया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि शहर के अन्य वार्डो में मतदान कम देखने को मिला लेकिन हमारे वार्ड के मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
यह भी पढ़ें
यहां के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में ना केवल बढ़ चढक़र भाग लिया अपितु अपना कीमती वोट विकास और छोटी सरकार बनाने में दिया। उन्होनें कहा कि प्रशासन और पुलिस ने भी चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपना वोट डाला। राजेश डागर ने कार्यकताओं से बूथ वाईस चर्चा की और पूछा की हम किस किस बूथ पर मजबूत स्थिति में है और कहां से हम ज्यादा अंतर से जीत रहे है।
कार्यकताओं ने बताया कि मतदाताओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सतीश फागना की अगुवाई में आपके द्वारा वार्ड में कराए गए विकास कार्यो को देखकर ही वोट दी है ऐसा हमारा मानना है। लोगों का तो यहां तक कहना था कि राजेश डागर को हम भारी वोटों से जिताएगें क्योकि वही हमारे सुख दुख का साथी है। राजेश डागर ने कहा कि अब नजर 12 मार्च को आने वाले नतीजों पर रहेगी जब जनता अपना फैसला सुनाएगी।