अडाणी पीएनजी गैस पाइपलाइन में लगी भीषण आग, 4 लोग झुलसे

फरीदाबाद। नीलम बाटा रोड पर अडाणी पीएनजी गैस पाइपलाइन में भीषण आग लग गई। हादसे में काम कर रहे चार युवक नलराज, गोपाल, रवि और शैलेश झुलस गए। सभी घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल मजदूर शैलेश ने बताया कि वे पाइपलाइन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह के मुताबिक, सुरक्षा के लिए बिजली की सप्लाई तत्काल काट दी गई।

पीएनजी पाइपलाइन की सप्लाई को भी रोक दिया गया। दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा। पाइपलाइन में मौजूद गैस के खत्म होने के बाद ही आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका।

You might also like