क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी में महिला समेत दो  काबू

साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद। फरीदाबाद में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लिए। जानकारी के मुताबिक मामला सेक्टर-80 के पहलादपुर गांव का है। पीड़ित को 9 दिसंबर को एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर एजेंट बताया।

उसने पीड़ित को क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रुपए तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने क्रेडिट कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी मांगी। इसके बाद पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 36 हजार 436 रुपए की राशि कट गई।

पुलिस ने इस मामले में बिहार के सिवान जिले की रहने वाली सरिता कुमारी और उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सत्यम बाबू सविता को गिरफ्तार किया है। सरिता फिलहाल दिल्ली के सागरपुर में रह रही थी, जबकि सत्यम जनकपुर,  उत्तम नगर में रह रहा था। पूछताछ के बाद सरिता को जेल भेज दिया गया है। सत्यम को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला है कि सत्यम को दो साल पहले भी साइबर ठगी के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

You might also like