महिला दिवस पर पीएम मोदी ने नवसारी को दी बड़ी सौगात
- राम मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, आतंकी के घर मिले हथियारों के मॉडल
फरीदाबाद। देश और प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां (यूपी एसटीएफ ) लगातार आतंकियों के नापाक मंसूबों को ना केवल नेस्तानाबूद कर रही है बल्कि उनकी नापाक हरकतों पर भी पानी फेर रही है तीर्थराज प्रयागराज में संपन्न महाकुम्भ पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहा। कई धमाके करने की योजनाएं बनाई गई। लेकिन एक्टिव मोड पर रही सुरक्षा एजेंसियों की वजह से फेल हो गई। महाकुम्भ में धमाका करने के लिए इंटरनेशनल आतंकी संगठन बब्बर खालसा ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी साजिश रची गई। उधर बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह गिरफ्तार हुआ तो इधर फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान भी हत्थे चढ़ गया। हालाकि उसको गिरफ्तार तो 2 मार्च को किया गया था। लेकिन रिमांड मिलने के बाद जो सनसनीखेज खुलासे हुए उससे तो सुरक्षा एजेंसियों के पैरो तले से भी ज़मीन खिसक गई।
फरीदाबाद से पकड़े आतंकी ने किया सनसनीखेज खुलासा
दरअसल रिमांड के दौरान इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस से जुडे आतंकी अब्दुल रहमान ने बताया कि उसको दिल्ली से हैंड ग्रेनेड मिला और ये हैंड ग्रेनेड आगे तीसरे साथी तक पहुंचाना था, क्योंकि रामनवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में धमाके की बड़ी प्लानिंग थी और इसके लिए वो झारखंड के आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था। पहले महाकुम्भ में धमाके का टास्क मिला था और इसके लिए आतंकी रहमान को फरीदाबाद से हैंड ग्रेनेड ले जाना था लेकिन उसके पिता की तबियत खराब हो गई जिसके बाद वो प्लान फेल हो गया। जिसके बाद रामनवमी पर राम मंदिर में धमाका करने की प्लानिंग की गई। वहीं राम मंदिर हमले की साजिश में शामिल आतंकी अब्दुल रहमान के घर से पुलिस को हथियारों के मॉडल भी मिले है। बड़ी बात ये है कि हथियारों के मॉडल लकड़ी से तैयार किए गए थे। इसके अलावा एक चार्ट पर एके-47 का भी डिजाइन मिला है जिसके बाद पुलिस का शक इस बात को लेकर गहरा गया कि आतंकी अब्दुल रहमान घर पर देसी हथियार बनाने की भी प्रैक्टिस कर रहा था।
यह भी पढ़ें
आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था अब्दुल रहमान
अब्दुल रहमान ने फरीदाबाद एसटीएफ (यूपी एसटीएफ ) को बताया कि वह झारखंड में चतरा के रहने वाले कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के सीधे संपर्क में था। दोनों वॉट्सऐप कॉल पर बात करते रहते थे। उसके निर्देश पर ही आरोपी निजामुद्दीन से बस में बैठकर बड़खल चौक आया और वहां से पाली गांव तक पहुंच गया। अबू सुफियान के बारे में कहा जा रहा है कि उसने पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग भी ले रखी है। वह देश के विभिन्न हिस्सों में अपने स्लीपर मॉड्यूल की मदद से गरीब युवाओं का माइंड वाश करके उन्हें आतंकी के रूप में तैयार करता
एसटीएफ (यूपी एसटीएफ ) को शक है कि आतंकी अब्दुल से जो दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं, वह सीमा पार यानी पाकिस्तान से आए हैं। जिन्हें ड्रोन के जरिए भारत में पहुंचाया गया। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि पंजाब या राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में ड्रोन से यह हैंड ग्रेनेड आए। जिन्हें फरीदाबाद लाकर अब्दुल तक पहुंचाया गया। पुलिस को जांच में अब्दुल रहमान से दो मोबाइल मिले हैं। जिनके अंदर भड़काऊ और धार्मिक स्थलों के रेकी के वीडियो भी मिले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह भी शक है कि अब्दुल सोशल मीडिया पर खुद भी भड़काऊ वीडियो डालता था। इन्हीं वीडियो के जरिए वह अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट के अबू सूफियान के टच में आया। जिसके बाद वह आतंकी नेटवर्क से जुड़ गया।