हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने एनआईटी स्थित बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण

फरीदाबाद। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने मंगलवार को एनआइटी स्थित बाल सुधार गृह और प्लेस आफ सेफ्टी का निरीक्षण कर वहां रह रहे बच्चों से वार्तालाप करते हुए उनके रहने तथा खान-पान की व्यवस्था के बारे में जाना।

आयोग के सदस्य श्री भाटिया ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाल सुधार गृह में रह रहे सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने बाल सुधर गृह में प्रबंधन और साफ सफाई का भी जायजा लिया।

आयोग के सदस्य श्री भाटिया ने कहा कि बाल सुधार गृह में किशोरों के लिए पढाई-लिखाई तथा मनोरंजन एवं खेल-कूद के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहाँ रहते हुए अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने सभी बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि आयोग द्वारा उन्हें पढाई-लिखाई के साथ सिलाई, खाना बनाना, एलेक्ट्रिशन एवं प्लंबिंग जैसे वोकेशनल कोर्स करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

You might also like