रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 मेरा है  अपना परिवार , विपुल गोयल

फरीदाबाद: रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 सांझा  पार्क में फूलों की होली व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमे कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल, राज्यमंत्री हरियाणा राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चौधरी रणबीर सिंह, महासचिव अजय कुमार भाटिया,कार्यक्रम संयोजक अरुण बजाज ने पहुंचे सभी गणमान्य लोगों का स्वागत  किया । इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथियों में श्याम सुंदर सिंह सिकरवाल  एमडी श्याम लिफ्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रवेश सोनी एस .आई इंटरपैक प्राइवेट लिमिटेड, रविंदर गुप्ता एमडी पीआर पैकेजिंग लिमिटेड
उपस्थित रही। मंत्री विपुल गोयल ने सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि

होली का त्योहार टूटे हुए रिश्तों को फिर से स्थापित करने और नवीनीकृत करने का एक अवसर है।  होली मिलन का कार्यक्रम हमें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम करता है। आप सभी मेरे परिवार का हिस्सा है । इस अवसर पर स्वतंत्र राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि होली का पर्व हमे सारे  गिले शिकवे को भुलाकर  आपस में भाईचारे का संदेश देता है।  उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक पर्व हो समाजसेवा का कार्य हो  आप लोगों की उपस्थिति वहां जरूर होती है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों  और सभी सेक्टरवासियों को होली पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर बड़खल विधानसभा से विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि  आज मैं जो कुछ भी हु। सभी सेक्टरवासियों की बदौलत हु।
धनेश अदलखा ने सभी को अपनी और से होली की बधाई दी।
कार्यक्रम में सेक्टर 9 आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट रणबीर शर्मा ने कहा कि होली ही नहीं सेक्टर सभी भारतीय त्यौहारों को बड़े ही धूमधाम से

मनाता है। उन्होंने सभी गणमान्य लोगों का होली समारोह में पहुंचने पर धन्यवाद किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक उद्योगपति अरुण बजाज  और सदस्यों ने सबके चहेते  कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्यमंत्री राजेश नागर , बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्म और धनेश अदलखा सहित आए सभी लोगों पर फूलों की वर्षा की। कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली के लोकगीतों पर डांस किया तो  लोग भी झूमते  दिखाई दिए। इस अवसर पर

शिक्षाविद सीबी रावल, हुकुम चंद लांबा, श्री रामलाल , रोशन लाल , अशोक चौधरी, दिलीप यादव, नलिन सचदेवा, श्री वी एस , श्री गौतम , डॉ भानु चौधरी, योगेश गोयल, सुधीर चौधरी, विष्णु अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम मे करीब 700 परिजनो ने हिस्सा लिया तथा इसको सफल बनाने मे श्री सतविर शर्मा,आर के केशवानिया,अजय भाटीया सहित सभी कार्यकारणी सदस्यो का सहयोग रहा।

You might also like