भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने मेयर प्रवीण बत्रा जोशी का भव्य स्वागत किया
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं फरीदाबाद की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग एवं विश्वास के कारण यह प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ।
विमल खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत और जनता के समर्थन से पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ट्रिपल इंजन की सरकार (केंद्र, राज्य एवं स्थानीय निकाय) पूरी मजबूती के साथ कार्य करेगी और जनहित में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेगी।
यह भी पढ़ें
इस शुभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नगर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताया।
पतंजलि योगपीठ फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष अंकुर सिंह, प्रिया सहगल एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रवीण बत्रा जोशी का शॉल, दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के संकल्प को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने सभी पार्षदों एवं शीर्ष नेतृत्व के सहयोग से शहर को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।