जन समस्याओं को लेकर एचएसवीपी से मिला आरडब्ल्यूए प्रोग्रेसिव सेक्टर-2 का प्रतिनिधिमंडल
फरीदाबाद। आरडब्ल्यूए प्रोग्रेसिव सेक्टर-2 के पदाधिकारियों ने यहां की समस्याओं को लेकर बुधवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भेंट वार्ता की। इस भेंट वार्ता में संस्था के चैयरमेन होराम दरोगा, प्रधान जगदीश चंद्र, महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, सह सचिव जगदीश चंद्र प्रभाकर और कार्यकारिणी के सदस्य जय ओम गुप्ता शामिल थे। शिष्टमंडल ने कार्यकारी अभियंता के सामने पेयजल की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि सेक्टर की आबादी तेज गति से बढ़ रही है। यहां पर 30 से अधिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। जो खाली प्लॉट थे। उनमें निर्माण कार्य जारी है।
इस की वजह से जनसंख्या का घनत्व बढ़ रहा है। लेकिन इतने बड़े सेक्टर में केवल 9 ट्यूबवेल हैं। इनमें से भी एक दो ट्यूबवेल खराब हालत में रहते हैं। जिसकी वजह से पीने के पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। क्योंकि पंपिंग मशीनरी का डिस्चार्ज बहुत कम है। वाटर लेवल कम होने की वजह से नल-कूप पानी छोड़ जाते हैं। यह समस्या गर्मी में और विकराल रूप धारण कर लेगी। इसलिए सेक्टर वासियों के लिए अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत की है।
यह भी पढ़ें
जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि सेक्टरों के पार्कों की हालत खराब है। इनकी बाउंड्री वॉल टूट चुकी है। इनके फुटपाथ भी टूटे-फूटे हालात में है। इनमें रेगुलर माली नहीं है। पानी लगाने के लिए पाइप नहीं है। सेक्टर की अधिकांश लाइटें खराब है। अधिकारी इनको ठीक नहीं कर रहे हैं। सीवर के मेनहोल के ढक्कन नहीं हैं।सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है।
उन्होंने सेक्टर में तिगांव रोड से अंदर के लिए जाने वाली सड़क को चौड़ी करने का मुद्दा भी उठाया है। क्योंकि मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से सेक्टर-2 के निवासियों के लिए अंडर पास नहीं बनाने के कारण लोगों को आईएमटी से चक्कर काट कर आना जाना पड़ता है। शिष्टमंडल मंडल ने सेक्टर की सड़कों की रिपेयरिंग करने के मुद्दे को भी उठाया। अधिकारियों ने तारकोल की सड़क के बजाय आरसीसी की सड़क का एस्टीमेट तैयार करके कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।