“पुलिस की पाठशाला” के माध्यम से 8 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, समाज के हर वर्ग को किया गया जागरूक
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा गत दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर “पुलिस की पाठशाला” के तहत 8 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान, नए कानूनों की जानकारी एवं नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारियों को समझाना था।
यह कार्यक्रम कैरियर इंजीनियर लिमिटेड, डीपीएस स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद, गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान, डीएवी सेंट्रल कॉलेज एनआईटी फरीदाबाद, गवर्नमेंट स्कूल ऊंचा गांव, गवर्नमेंट कॉलेज तिगांव, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-15ए सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, श्रमिकों, कर्मचारियों, समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें
सभी उपस्थित लोगों को साइबर अपराध से बचाव, सड़क पर सुरक्षित रहने के उपाय, महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलू, नशे के दुष्प्रभाव और कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही, सभी को यह संकल्प दिलवाया गया कि वे फरीदाबाद को नशा मुक्त, सड़क दुर्घटना मुक्त और अपराध मुक्त शहर बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
फरीदाबाद पुलिस निरंतर इस प्रकार के जागरूकता अभियान आयोजित कर समाज के हर वर्ग को सुरक्षा एवं जागरूकता की दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।