विश्व जल दिवस पर बच्चों ने दिया संदेश

जल है तो कल है- कमलेश शास्त्री

गुरुग्राम। आज विश्व जल दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में बच्चों द्वारा जल बचाओ जीवन बचाओ के संदेश को लेकर रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया। बच्चों ने जन मानस से अपील करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है हमारे भविष्य के लिए जल बचाओ जिससे कि हमारे जीवन में जल की कमी ना रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश शास्त्री ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जल जीवन का एक मुख्य हिस्सा है क्योंकि हमारा शरीर भी जल के 70% भाग से बना हुआ है। जल को बचाना हर एक व्यक्ति मुख्य कर्तव्य होना चाहिए। भारत सरकार हरियाणा सरकार जल बचाने को लेकर तरह-तरह के तरीके से संदेश देती है इसलिए सभी को आज जल दिवस पर शपथ लेनी चाहिए कि हम जल का सदुपयोग करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री सुशील कन्वा जी मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए बच्चों को संदेश दिया कि हमारी पृथ्वी पर लगभग 78% की जल है उसके पश्चात भी जल की बहुत किल्लत है जल बचाओ जीवन बचाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का सभी मिलकर कार्य करें।
इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक पवन गोयल प्राध्यापक डॉ ओमवीर यादव एवं अध्यापिका अध्यापक गण उपस्थिति रही।

You might also like