अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही मोदी-नायब सरकारें : सोहनपाल छोकर
बल्लभगढ़ के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का पैतृक गांव सीकरी में हुआ जोरदार स्वागत
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल छोकर ने कहा है कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार प्रदेश का समुचित विकास करवाने के लिए कृतसंकल्पित है। मोदी-नायब सरकारें अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है और हर जरूरतमंद सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
यह भी पढ़ें
सोहनपाल छोकर अपने पैतृक गांव सीकरी में स्थानीय लोगों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित विशाल स्वागत समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधी और उन्हें जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल छोकर ने कहा कि आज सर्व समाज के लोगों ने जो मान सम्मान उन्हें दिया है, उसके लिए वह सदैव उनकी आभारी रहेंगे और विश्वास दिलाते है कि क्षेत्र के विकास और आपके मान सम्मान में कभी कमी नहीं रहने देंगे।
उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर आपकी सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर विवेक सरपंच, राजेंद्र बाबू, राजकुमार सिंह, शैलेन्द्र नंबरदार, रामअवतार ठेकेदार, ब्रजपाल सिंह, जयपाल चौहान, राजेंद्र सरपंच, चाणक देव शर्मा, सुंदर लाला, महेंद्र मास्टर, संजय पार्षद, तारा सैनी, रूपकिशोर मेंबर, दिनेश सिंह, ओमी मास्टर, सुखपाल मास्टर, चरण सिंह, बिट्टू सिंह, नरेश सिंह, राम सिंह पांचाल, बहादुर खान सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।