महिला थाना सेंट्रल की टीम द्वारा सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल व एसओएस विलेज में जागरूक अभियान
फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है जिनको पुलिस की विशेष सेवाओं, यातायात नियमों, महिला विरूद्ध अपराध व अन्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में महिला थाना सेंट्रल की टीम द्वारा सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा व एसओएस विलेज सेक्टर-29 के बच्चों व महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध वुमेन सेफ्टी फीडबैक फॉर्म बारे बताया गया व उनसे फार्म भरवाये गये। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभावों व साइबर संबंधित अपराधों से बचने व साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत बारे जानकारी दी गई। साथ ही डायल 112 व ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी गई।