अग्रवाल कॉलेज के बाहर छात्र की चाकू मारकर हत्या

फरीदाबाद: दूसरी घटना बल्लभगढ़ इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात अग्रवाल कॉलेज के बाहर दोपहर करीब एक बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम साहिल था, जो कि 18 साल की उम्र का था। युवक अग्रवाल कॉलेज में ही पढ़ता था और बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। इसी कॉलेज के बाहर युवक की हत्या कर दी गई।

छात्र को दो पक्षों के विवाद के दौरान बुलाया गया था। इसी दौरान उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जो सीधे उसके सीने में लगा। बताया जा रहा है कि चाकू छात्र के दिल में लगा था। मृत छात्र साहिल के पिता संतोष कुमार ने इस मामले में हिमांशु नाम के एक अन्य छात्र पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हिमांशु ने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उनके बेटे की चाकू मारकर हत्या की है। मरने वाला युवक बल्लभगढ़ की गर्ग कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

You might also like