बल्लभगढ़ सब्जी मंडी से कमेटी ने अवैध रूप से फल और फ्रूट की रेहड़ियां हटाई, कुछ पर की तोड़फोड़
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले नगर निगम द्वारा पूरे बल्लभगढ़ शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया और अब बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है। मार्केट कमेटी द्वारा मंडी में अवैध रूप से फल और फ्रूट की रेडी लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। इस अभियान के तहत कई अवैध रेहड़ियों को हटाया गया और कुछ को तोड़ा भी गया।
यह भी पढ़ें
मार्केट कमेटी के सचिव इंद्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी आने वाली फसल को ध्यान में रखते हुए मंडी में से अतिक्रमण हटाना जरूरी था। अवैध रेहड़ियों के कारण मंडी में अव्यवस्था फैली हुई थी। जिससे किसानों को परेशानी हो रही थी। मंडी में आने-जाने में दिक्कत हो रही थी और ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।
सचिव इंद्रपाल ने बताया कि रेडी संचालकों को पहले ही पांच दिन का नोटिस दिया गया था, ताकि वे अपनी रेहडिय़ां खुद हटा ले, लेकिन जिन लोगों ने आदेशों की अनदेखी की, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद मंडी में व्यवस्था सुधारने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि रेडी संचालकों में नाराजगी भी देखी जा रही है।