टाऊन पार्क फ्रेडस सोसाइटी के प्रधान रवि रावत ने बल्लभगढ़ के विधायक मृलचन्द शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
बल्लभगढ़। टाऊन पार्क फ्रेड्स सोसाइटी के प्रधान रवि रावत ने आज बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व केबीनेट मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा को उनके सेक्टर-8 स्थित कार्यालय जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
रवि रावत में विधायक मृलचन्द शर्मा को पष्प गुच्छा भेंट किया और उन्हें केक भी खिलाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर रवि रावत ने कहा कि मृलचन्द शर्मा बललभगढ़ के विकास पुरूष है जिन्होनें यहा के लोगों की खुशहाली और तरक्की के लिए दिन रात खूब काम किया है।
यह भी पढ़ें
उन्होनें कहा कि मृलचन्द्र शर्मा के स्चभाव और व्यवहार के कारण लोग उनसे जुड़े है क्योकि वह अपने कार्यकताओं को दिल में रखते है। रवि रावत ने कहा कि मूलचन्द शर्मा के व्यक्तित्व व राजनीतिक समझ की भाजपा ही नहीं अपितु विपक्ष भी कायल है।
इस मौके पर पहलवान भगवान सिंह,वजीर सिंह डागर व अशोक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।