फरीदाबाद। अनंता इवेंट्स द्वारा पेबल डाउनटाउन मॉल, फरीदाबाद में बैसाखी मेला का भव्य और शानदार आयोजन किया गया। यह मेला 12 फरवरी को आयोजित हुआ, जिसमें 3 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी अपनी कला और प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट एवं अनंता इवेंट्स द्वारा प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे:
श्री जसवंत सिंह (पार्षद, फरीदाबाद)
यह भी पढ़ें
श्री कमलेश शास्त्री (मंडल बाल कल्याण अधिकारी)
श्री सतीश चौधरी (उप जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद)
श्री दीपेन्द्र कांत प्राचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र आदि ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कई प्रतिष्ठित डांस अकादमियों ने, जिनमें शामिल हैं — Dancing Machine, Live Arts, Sunakhi Panjaban, Aerozone Fitness और Dance Masti। इन सभी अकादमियों के प्रतिभागियों ने मंच पर जोरदार प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान सोलो डांस, ग्रुप डांस सहित रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियाँ बटोरीं।