उत्तराखंड में हुए हादसे में फरीदाबाद के एक परिवार के पांच सदस्यों की हुई मौत
फरीदाबाद। फरीदाबाद की सैनिक कालोनी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी सहित पूरे परिवार की उत्तराखंड में हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा शनिवार को चमोली जिले के गोचर में हुआ। मरने वाले पांच लोगों में कारोबारी की साली का बेटा भी शामिल है। देवप्रयाग थाना पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला। रियल एस्टेट कारोबारी मृतक सुनील गुसाई (45) अपनी पत्नी मीनू गुसाई (42), बेटे सूजल (16) और धैर्य (12) के साथ चमोली जिले के गोचर गांव में आयोजित एक पारिवारिक शादी कार्यक्रम में शामिल होने रात करीब 10 बजे फरीदाबाद से निकले थे। रास्ते में बदरीनाथ हाइवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलामीटर दूर श्रीनगर की तरफ भल्लेगांव के पास उनकी कार थार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सुनील कुमार फरीदाबाद से रात 1 अपने परिवार के साथ निकल थे। रात के तीन बजे के करीब उनकी कार रूडक़ी पहुंची,जहां से उन्होंने अपनी साली अनीता नेगी (45) और उनके बेटा आदित्य (17) को कार में बिठा लिया। जिसके बाद वो शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकल पड़े। इस हादसे में अनीता नेगी ही बच पाई ,जबकि उसके बेटे आदित्य की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में एक दंपत्ति ,तीन बच्चे शामिल है। रियर एस्टेट कारोबारी के पूरे परिवार के लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सुनील गुसाई (45) अपनी पत्नी मीनू गुसाई (42), बेटे सूजल (16) और धैर्य (12) और उसकी साली का बेटा आदित्य (17) शामिल है। सुनील जिस थार से परिवार के साथ शादी में जा रहा था वह उन्होंने करीब दो सप्ताह ही पहले नवरात्र पर खरीदी थी । पुरा परिवार साथ मिलकर थार से इतनी दूरी पहली बार जा रहा है। नवरात्र खत्म होने के बाद परिवार शादी मे शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था , पलभर में ही पूरा परिवार खत्म हो गया। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि थार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी और अलकन्नंदा नदी में समा गई। कार पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इस दौरान अनीता किसी तरह छिटककर बाहर आ गई, जबकि अन्य लोग कार में ही फंसे ह गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कार का अधिकांश हिस्सा नदी में डूबा होने के कारण उसमें फंसे लोगों को तुरंत निकाला नहीं जा सका। कार को निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई। इस बीच कार में मौजूद लोगों की मौत हो गई।हादसे में गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय अनिता नेगी को स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम की मदद से खाई से बाहर निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया। मृतक मीनू गुसाई चमोली जिले के गौचर में रहने वाली मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। मीनू गुसाई और अनीता नेगी आपस में दोनों सगी बहने बताई गई है। इस हादसे में मीनू गुसाई की तो मौत हो गई, लेकिन अनीता नेगी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस घर मे शादी की का खुशी का माहौल था, अब उस घर मे दुख का मातम छाया हुआ है।