दिल्ली के ‘अंतर्मन-2025’ फेस्टिवल में जेसी.बोस विश्वविद्यालय की शानदार उपलब्धि, जीते आठ पुरस्कार
फरीदाबाद। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विद्यार्थियों ने दिल्ली में आयोजित ‘अंतर्मन-2025 फेस्टिवल’ में आठ पुरस्कार जीतकर शानदार उपलब्धि प्राप्त की। इस फेस्टिवल में विभाग को डॉक्यूमेंट्री, फोटोग्राफी, ओपन माइक, मोनोलॉग, फिल्म निर्माण, आरजे हंट आदि स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट जीत कर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विजेताओं को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में अधिक सक्रियता के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि केवल एक उपलब्धि पर रुकना नहीं चाहिए बल्कि जीत-हार की चिंता किए बिना और उत्साह के साथ दूसरी प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने मीडिया विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य में उनका लक्ष्य गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा जीत का पहला पड़ाव प्रतिभागी होना होता है। इस उपलब्धि में प्रॉडक्शन टीम के वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी और प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह के मार्गदर्शन और प्रेरणा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इन्होंने जीता पुरस्कार
ऋचा जैन को नेचर फोटोग्राफी में प्रथम, कनिष्का खंडूरी को ओपन माइक में प्रथम पुरस्कार और पार्थ खत्री को नोलॉग में प्रथम मिला। इसके अलावा धीरेन सिंह को फिल्म निर्माण में द्वितीय, योगेश लांबा को नेचर फोटोग्राफी में द्वितीय, पलक सिंघल को आरजे हंट में द्वितीय और अदिति को स्ट्रीट फोटोग्राफी में द्वितीय पुरस्कार मिला। वहीं योगेश लांबा को फिल्म निर्माण में तृतीय पुरस्कार मिला। विभाग की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डीन और संकाय सदस्यों ने भी बधाई दी। विश्वविद्यालय की ओर से सभी पुरस्कार विजेताओं और विभाग को बधाई के साथ भविष्य में इसी तरह के उत्कृष्ट कार्य करते रहने की प्रेरणा भी मिली।