पढ़ाई की उड़ान में बने हमसफर: सीएसके के खिलाड़ियों ने फेडएक्स केयर के साथ ‘लेट्स रीड’ के बच्चों से की मुलाकात

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कुछ मशहूर खिलाड़ियों ने मुंबई में फेडएक्‍स केयर से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ‘लेट्स रीड’ प्रोग्राम से जुड़े बच्‍चों से मुलाकात की। फेडएक्‍स और यूनाइटेड वे मुंबई की मदद से चल रही यह पहल अब तक मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के 1000 से ज्‍यादा बच्‍चों तक पहुँच चुकी है। इसका मकसद है—बच्‍चों को पढ़ने की आदत से जोड़कर समुदायों को मज़बूत बनाना।

फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनी है। यह 220 से अधिक देशों और इलाकों में तेज़ और भरोसेमंद डिलीवरी करती है। समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए यह कंपनी हवाई और ज़मीनी नेटवर्क का इस्तेमाल करती है।

लेट्स रीड प्रोग्राम यूनाइटेड वे मुंबई की एक पहल है, जो उन बच्‍चों को पढ़ाई के नज़दीक लाता है, जो समाज के हाशिए पर हैं। इस कार्यक्रम के ज़रिये बच्‍चों को उनकी उम्र और संस्कृति के अनुसार किताबें उनकी भाषा में दी जाती हैं। यह पहल भारत की नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और इसका मकसद है-बच्‍चों की सोचने की क्षमता, कल्पना और बातचीत की कला को मज़ेदार तरीक़े से बढ़ाना।

इस कार्यक्रम के ज़रिये: – 130 चुनी हुई किताबों के छोटे-छोटे पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं

– हर बच्‍चे को उसके अपने लिए किताबों का सेट दिया जा रहा है

– बच्‍चों के लिए मज़ेदार पढ़ाई सत्र करवाए जा रहे हैं

–पढ़ाई को मजेदार और समावेशी अनुभव बनाने के लिये शिक्षकों का प्रशिक्षण

You might also like