क्लियरदेखो का जयपुरिया ग्रुप में विलय, भारत का सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड बनने की ओर बड़ा कदम

●   क्लियरदेखो स्वतंत्र ब्रांड के रूप में काम करता रहेगा, जबकि व्यवसाय की तरक्की और विस्तार की योजना अब जयपुरिया ग्रुप के अधीन होगी।

●   जयपुरिया ग्रुप ने कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की है और अगले दो वर्षों में क्लियरदेखो का 100% स्वामित्व प्राप्त करने की योजना बना रहा है।

●   ब्रांड का लक्ष्य है अगले तीन वर्षों में 300 करोड़ रुपये की टॉपलाइन हासिल करना और पांच से सात वर्षों में भारत के आईवियर बाजार में 10% हिस्सेदारी पाना।

●   क्लियरदेखो एक वर्ष के भीतर 80 से 100 नए स्टोर खोलने की योजना में है। शुरुआती ध्यान उत्तर भारत पर रहेगा, जिसके बाद पश्चिम और दक्षिण भारत में विस्तार किया जाएगा।

●   यह अधिग्रहण टियर 2, 3 और 4 शहरों में उच्च गुणवत्ता वाले और किफायती आईवियर उपलब्ध कराने के क्लियरदेखो के लक्ष्य को और मजबूती देता है।

मुंबई/पुणे, 24 अप्रैल 2025: देश का प्रमुख किफायती आईवियर ब्रांड ‘क्लियरदेखो’ अब देश के प्रतिष्ठित कारोबारी समूह ‘जयपुरिया ग्रुप’ का हिस्सा बन गया है। विविध क्षेत्रों में कार्यरत जयपुरिया ग्रुप, जिसकी मौजूदगी रिटेल, बेवरेज (पेप्सी बॉटलिंग) और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भागीदारी में है, ने क्लियरदेखो का पूर्ण अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा क्लियरदेखो के भारत के हर वर्ग के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुलभ आईवियर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और पुख्ता करता है।

इस अधिग्रहण के तहत जयपुरिया ग्रुप कंपनी का अधिकांश स्वामित्व अपने हाथों में ले चुका है और आने वाले दो वर्षों में सभी मौजूदा शेयरधारक इससे बाहर हो जाएंगे। क्लियरदेखो एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में काम करता रहेगा, लेकिन उसका संपूर्ण प्रबंधन अब जयपुरिया ग्रुप के पास होगा, जो इसके लिए एक सुव्यवस्थित विकास और विस्तार योजना लेकर आया है। भविष्य में इसे समूह की मुख्य इकाई में भी सम्मिलित किया जा सकता है।

क्लियरदेखो की सोच भारत के टियर-2, 3 और 4 शहरों में बिखरे आईवियर बाजार को संगठित करना रहा है। यही उद्देश्य जयपुरिया ग्रुप के उस लक्ष्य से मेल खाता है, जिसमें वह खुदरा क्षेत्र की मजबूत समझ और जन-आधारित ब्रांड्स के साथ एक व्यापक ब्रांड हाउस खड़ा करना चाहता है। वर्तमान में क्लियरदेखो के देशभर में 60 से अधिक शहरों में 100 से ज्यादा स्टोर्स हैं और यह ब्रांड खासकर कम सेवा प्राप्त क्षेत्रों में विश्वसनीय नाम बन चुका है। कंपनी की टेक्नोलॉजी-आधारित और हाइपरलोकल रणनीति ने आईवियर रिटेल को और भी पहुंच योग्य बना दिया है।

सी के जयपुरिया ग्रुप ने इस ब्रांड को अपने नये खुदरा उपक्रम ‘जयपुरिया ब्रैंड्ज़’ के अंतर्गत रणनीतिक रूप से उपयुक्त पाया। ग्रुप पहले से एडिडास और एक्को जैसे वैश्विक ब्रांड्स के संचालन में जुड़ा हुआ है और अब आईवियर को एक उभरती हुई श्रेणी के रूप में देखता है, जिसमें तेज़ी से विस्तार की संभावनाएं हैं।

इस साझेदारी का लक्ष्य आने वाले तीन वर्षों में क्लियरदेखो को 300 करोड़ रुपये की टॉपलाइन तक पहुंचाना है। दीर्घकालिक योजना के अनुसार कंपनी अगले पाँच से सात वर्षों में देश के आईवियर बाजार का कम से कम 10% हिस्सा अपने नाम करना चाहती है। फिलहाल क्लियरदेखो उत्तर भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और फिर पश्चिमी और दक्षिणी भारत में विस्तार करेगा। कंपनी ने अगले एक वर्ष में 80 से 100 नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है।

जयपुरिया ब्रैंड्ज़ के निदेशक अनुराग जयपुरिया ने कहा, “हम इस साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा विश्वास है कि यह अधिग्रहण क्लियरदेखो को एक मजबूत विरासत वाला राष्ट्रीय ब्रांड बनाएगा।”

जयपुरिया ब्रैंड्ज़ के एक और निदेशक रुचिरांस जयपुरिया ने कहा, “हम हमेशा ऐसे उपभोक्ता-आधारित व्यवसायों की तलाश में रहते हैं, जिनमें तेज़ी से बढ़ने की संभावना हो। क्लियरदेखो भारत के दिल में गहराई से जुड़ा हुआ ब्रांड है और इसमें स्थायित्व के साथ-साथ दीर्घकालिक वृद्धि की क्षमता है। हम इसे देशभर में फैलाना चाहते हैं और किफायती आईवियर रिटेल का नया मानक स्थापित करना चाहते हैं।”

क्लियरदेखो की संस्थापक शिवी सिंह ने कहा, “यह अधिग्रहण हमारे सफर का एक अहम पड़ाव है। जयपुरिया ग्रुप की विशेषज्ञता, पैमाना और रणनीतिक दिशा हमारे मिशन को गति देगी, हर भारतीय तक उच्च गुणवत्ता वाले आईवियर पहुँचाना। यह साझेदारी हमारे विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”

यह अधिग्रहण इस बात का प्रमाण है कि क्लियरदेखो देशभर के आम उपभोक्ताओं के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के अपने मिशन को लेकर गंभीर है। भारत के प्रमुख कारोबारी समूह के साथ मिलकर यह ब्रांड खुदरा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा और ‘भारत का सबसे पसंदीदा आईवियर ब्रांड’ बनने के अपने लक्ष्य की दिशा में एक लंबी छलांग लगाएगा।

You might also like