भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मोहयाल सभा फरीदाबाद द्वारा सुन्दरकांड का पाठ व भण्डारे का आयोजन

भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के आर्दश नहीं है,वे संपूर्ण हिन्दु समाज के है और वे चिरंजीवी है- धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर मोहयाल सभा फरीदाबाद द्वारा एनएच-5 नेशन हट के मोहयाल भवन में सुन्दरकांड का पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बडखल के विधाधक धनेश अदलक्खा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभा के प्रधान रमेश दत्ता,महासचिव केएस बाली,वरिष्ठ उप्रपधान नगेन्द्र दत्ता,उपप्रधान प्रमोद दत्ता व विनय बक्शी,कोषाध्यक्ष मिथलेश दत्ता,संगठन सचिव भारत भूषण दत्ता ने विधायक धनेश अदलक्खा का मोहयाल भवन में पधारने पर फूलों की माला से स्वागत और स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन सभा की सरंक्षक सुमन दत्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर धनेश अदलक्खा ने कहा कि परशुराम जयंती का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के आर्दश नहीं है,वे संपूर्ण हिन्दु समाज के है और वे चिरंजीवी है। भगवान विष्णु ने पापी,विनाशकारी तथा अधार्मिक राजाओं का विनाश कर पृथ्वी का भार हरने हेतू परशुराम जी के रूप में छठवा अवतार धारण किया था।

प्रधान रमेश दत्ता ने कहा कि त्रैतायुग से द्वापर युग तक परशुराम के लाखों शिष्य थे। परशुराम जी ने ही महाभारत काल के वीर योद्वाओं भीष्म द्रोणाचार्य और कर्ण को अस्त्र शस्त्रों की शिक्षा दी थी। उन्होनें ही भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र उपलब्ध कराया था। ऐसा माना जाता है कि वे कल्प के अंत तक धरती पर ही तपस्यारत रहेगें। इस मौके पर महिला विंग की बाला बाली,निशा दत्ता,सुमन दत्ता,गायत्री छिब्बर,श्रीमति वैध व विशाल बाली सहित कई मोहयाल सदस्यों ने भक्ति गीत प्रस्त़त कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

You might also like