सफाई कर्मचारियों का मंडी की गंदगी को दूर करने का अभियान जारी

सीएम आगमन की निगम प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियां लगभग पूरी

फरीदाबाद। रविवार चार मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एनआईटी स्थित डबुआ मंडी फरीदाबाद आ रहे हैं।जिसके लिए निगम प्रशासन ने अपनी तरफ़ से की जा रही तैयारियाँ लगभग पूरी कर दी हैं । बता दे की दो दिन से अचानक हुई बेमौसमी बरसात ने सफ़ाई व्यवस्था को खऱाब किया था लेकिन निगम प्रशासन इस बरसात के दौरान भी सफ़ाई अभियान में लगा रहा ।

निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेश पर सफाई कर्मचारियों ने पूरे संसाधनों से सफाई अभियान चलाया और आज लगभग सफाई का कार्य पूरा हो गया । निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल के नेतृत्व कार्यकारी अभियंता पदम भूषण,एसडीओ सुरेंद्र हुड़ा,एसडीओ अमित चौधरी,एसडीओ खेमचंद सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे सी एंड डी वेस्ट,आसपास के सभी नाले की सफाई और अतिक्रमण को हटवाकर व्यवस्था दुरुस्त की गई ।

गौरतलब है कि फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में यह जन आभार रैली आयोजित की जा रही है । एनआईटी से विधायक श्री सतीश फागना और  नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने वीरवार को अधिकारियों के साथ रैली स्थल का  निरीक्षण किया था और सफाई के निर्देश दिए थे । उसके बाद से सब्जी मंडी की सफाई शुरू कर दी गई थी।सब्जी मंडी में आसपास के इलाके को भी साफ़ किया गया है ।नगर निगम द्वारा हैलीपैड के स्थल के अलावा उसके आस पास भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है ।

You might also like