लडक़ी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। बस स्टैंड बल्लभगढ़ से लडक़ी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सरूरपुर फरीदाबाद की रहने वाली लडक़ी ने पुलिस थाना शहर बल्लभगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि वह अपनी सहेली के साथ बस स्टैंड बल्लभगढ़ पर कॉलेज जाने के लिए खडी थी। तभी वहां खडे एक लडक़े उनसे पता पुछने के लिए बातों मे उलझाया तभी दुसरा लडक़ा वहां आया और उनका हाथ देख भविष्य देखने की बात कहने लगा जिसके बाद उसने टोटके के लिए लडकियों के हाथ में फुल, पीपल का पता और पत्थर दिया जिसके बाद उसने कहा कि इनको पीपल के पेड पर चढ़ाना है और कहा कि दोनों लड़कियों को उसके साथ चलना होगा।
यह भी पढ़ें
कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने दोनों लड़कियों के फोन ले लिये व एक लडक़ी को वापस बस स्टैंड भेज दिया और एक लडकी को बहलाकर अपने साथ सुनसान जगह ले गये। जहां पर उन्होंने लडकी के साथ दुष्कर्म किया। जिस शिकायत पर पुलिस थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने आरोपी इरसाद निवासी पीर कॉलोनी गांव मवई फरीदाबाद को आईएमटी से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मदारी है तथा उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के प्लान बनाया था। उन्होंने लडक़ी को बातों में फसाया और जादू टोने के ज्ञान को साबित करने के लिए सोडियम में पानी डालकर आग लगाकर लडक़ी को विश्वास में लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से दोनों लड़कियों के फोन व सोडियम बरामद किया गया है तथा पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।