ब्लू बर्ड 100 बॉल्स टूर्नामेंट के मुकाबले में एवरेस्ट इलेवन ने राइजिंग स्टार-3 को 15 रन से हराया
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्लू बर्ड 100 बॉल्स टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में एवरेस्ट इलेवन ने राइजिंग स्टार 3 को 15 रन से हराया। राइजिंग स्टार 3 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। एवरेस्ट इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए।
सत्तू ने 44 गेंदों पर 81 रन (10 चौके, 4 छक्के) और गौतम ने 17 गेंदों पर 42 रन (3 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारियां खेलीं।
यह भी पढ़ें
राइजिंग स्टार 3 की ओर से राहुल भगोती और अजय ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार 3 की टीम 190 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सनी शर्मा ने 18 गेंदों में तूफानी 75 रन (5 चौके, 9 छक्के) जड़े। एवरेस्ट ङ्गढ्ढ के लिए केपी और योगेश ने एक-एक विकेट झटका। एवरेस्ट इलेवन ने यह मुकाबला 15 रन से जीत लिया।