ऑपरेशन सिंदूर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जश्न

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में आज पहला जुमा है। लखनऊ-वाराणसी, कानपुर समेत कई शहरों में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

कहा- हम भारत की सेना के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान की इस कायराना हमले का विरोध करते हैं। उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा- मुसलमान भारत के साथ खड़ा है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मार्च निकाला।

इसी बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने दो महीने के सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिए हैं। मेरठ में उन्होंने कहा – जरूरत पड़ी तो सेना की मदद करने भी जाऊंगा। हम भारत की विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न कराएंगे।

इधर, पाकिस्तान को सिंधु जल संधि के मामले में वर्ल्ड बैंक से झटका लगा है। अध्यक्ष अजय बंगा ने साफ कर दिया कि वर्ल्ड बैंक इस विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने कहा-

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव को देखते हुए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। होटलों, स्टेशनों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ में पुलिस के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।

अयोध्या के राम मंदिर, मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान और काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है।लखनऊ के KGMU और SGPGI जैसे प्रदेश के बड़े मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मध्य वायु कमान के 7 एयरफोर्स स्टेशनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। नेपाल से सटे गांवों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहां से आने वाले हर एक व्यक्ति की आईडी चेक की जा रही है।

 

You might also like