दिव्यांग एवं गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए देवेन्द्र कुमार बालवीर पाठशाला का उद्घाटन

फरीदाबाद। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन व बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग एवं गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए स्थापित की गई देवेन्द्र कुमार बालवीर पाठशाला का उद्घाटन अमीर एजुकेशन सोसाइटी एवं मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के पदाधिकारी वयोवृद्ध अमीर चंद जी द्वारा किया गया, इस आयोजन को सफल बनाने स्कूल के अन्य पदाधिकारी श्रीमती सविता गिरधर, राजीव गिरधर, संदीप गिरधर और अभिषेक गिरधर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव गिरधर ने कहा कि यह पाठशाला स्वर्गीय श्री देवेन्द्र कुमार की स्मृति में उनकी चतुर्थ पुण्य तिथि पर स्थापित की गई जिसका संचालन महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन करेगा।

महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के संरक्षक अजीत पटवा ने मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल का इस नेक काम में सहयोग करने का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पाठशाला निशुल्क सेवाएं प्रदान करती रहेगी , इस कार्य में बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन साथ दे रहा है । मीडिया से आए सौका टाइम्स की कविता, ओम प्रकाश पांचाल, नवीन ग्रोवर, संजय कुमार आदि का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर श्री राकेश भाटिया, महावीर इंटरनेशनल के निदेशक उमेश अरोड़ा, प्रमोद सचदेवा , बृजेश कुमार, प्रोमिल जैन, राहुल, मानसी वर्मा, मदन कुमार,  आदि उपस्थित थे ।

You might also like