टेलिग्राम टास्क देकर ठगी करने के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वालो 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस की साइबर थाना की टीमों द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में टेलिग्राम टास्क के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 3 आरोपी विकास, रमेश व सुखदेव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष कॉलोनी, बल्लबगढ़ वासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लबगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। जिस पर महिला ने काम करने की इच्छा जताई, फिर ठगों द्वारा महिला को टेलिग्राम ग्रुप में जोडा गया। उसको बताया गया कि होटलों की रेटिंग करनी है जिसके बदले उसको पैसे दिए जायेगें। पहले टास्क के बदले 203 रूपये उसके खाता में डाले गये और आगे के टास्क के लिए उससे पैसे की मांग की। लालच में आकर महिला ने टास्क के लिए ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 6,82,002/-रू भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने के लिए बोला तो ठगों द्वारा 50,000/-रू की और मांग की गई, जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना बल्लबगढ की टीम ने आरोपी विकास वासी गाँव साहरणपुरा जिला फलोदी, रमेश वासी गाँव हिम्मतनगर, फलोदी राजस्थान व सुखदेव वासी गाँव नगरासर बीकानेर को गिरफ्तार किया।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी विकाश ने कमल खाताधारक का खाता लेकर आगे रमेश को दिया था तथा रमेश ने आगे सुखदेव को खाता दिया था। सुखदेव ने आगे ठाकुर के पास खाता पहुंचाया था। आरोपी विकाश B.Sc B.ed पास है और रमेश गैस वैल्डिंग का काम करता है तथा सुखदेव 12th पास है। खाताधारक कमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिक पुछताछ के लिए आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like