डीसी की अपील- झूठी, भ्रामक व अपुष्ट जानकारी से बचें, निर्देशों का करें पालन

- पटाखों, ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी पर लगाई रोक - डीआईपीआरओ व डीसी फरीदाबाद हैंडल से साझा होगी तथ्यात्मक जानकारी  

फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी झूठी, भ्रामक व अपुष्ट जानकारी से बचें। सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर ही विश्वास करें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें, इन्हें कहीं शेयर न करें। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी निर्देशों की अनुपालना करें। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आज ग्राम पंचायतों, ब्लॉक समितियों, जिला व नगर पार्षदों, विभिन्न संगठनों व संघों आदि को प्रशिक्षण दिया गया है और जल्द ही स्कूल और कालेजों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिला में उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा सुविधाएं किसी भी हालात से निपटने में सक्षम हैं, हर स्तर पर लगातार जायजा लिया जा रहा है। दवाई, ब्लड बैंक, वेंटिलेटर, बैड, ऑक्सीजन आपूर्ति को पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जिला में रसोई गैस, खाद्य एवं तेल आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, फायर सर्विस और पानी भरने की सुविधा, परिवहन व्यवस्था,आपदा प्रबंधन के समय उपयोग होने वाली मशीनरी की उपलब्धता पूरी है।

पटाखों, ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी पर लगाई रोक
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने वर्तमान आकस्मिक स्थिति को देखते हुए फरीदाबाद में आगामी आदेशों तक ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी व चीनी माइक्रो लाइट जैसे मानव रहित हवाई वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा विवाह, धार्मिक आयोजनों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी व पटाखे फोड़ने पर भी रोक लगाई गई है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।

डीआईपीआरओ, डीसी हैंडल से साझा होगी तथ्यात्मक जानकारी
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन, फरीदाबाद से जुड़ी कोई भी एडवाइजरी व जानकारी डीआईपीआरओ के माध्यम से मीडिया में जारी की जा रही है। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न खुद फैलाएं व न किसी अफवाह का हिस्सा बनें, क्योंकि ऐसी अफवाहों से भय का माहौल पैदा होता है, ऐसा करने से बचें। ऐसे किसी भी वायरल संदेश को फैलाने वाले व्यक्ति पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। तथ्यात्मक जानकारी के लिए डीआईपीआरओ फरीदाबाद व डीसी फरीदाबाद के आधिकारिक हैंडल से साझा तथ्यात्मक जानकारी पर ही भरोसा करें।

डीसी ने सभी मीडियाकर्मियों से अपील की है कि फैक्ट वेरीफाई करने के बाद ही किसी खबर को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में प्रकाशित व ब्रॉडकास्ट करें। किसी अपुष्ट तथ्य को न तो सोशल मीडिया पेज पर डालें और न ही उसे सोशल मीडिया में शेयर करें। जिला स्तर पर सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है। तथ्यहीन न्यूज को कतई न फैलाए, जिससे कोई असामान्य स्थिति पैदा हो। राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है।

You might also like