घर जाने की जल्दबाजी न करें: जम्मू-कश्मीर पुलिस

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रविवार को बॉर्डर से सटे राज्यों में हालात सामान्य हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित जगहों पर शरण लिए लोग वापस गावों में अपने घर लौटने लगे हैं। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से जल्दबाजी में घर वापस नहीं लौटने की अपील की है।

पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा- सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तानी हमले के बाद गोला-बारूद बिखरे हो सकते हैं। इससे लोगों को खतरा हो सकता है। बम निरोधक दस्तों को प्रभावित इलाकों को सैनिटाइज करने के लिए भेजा जाएगा, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए 7 अप्रैल को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला किया, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई है। LoC के करीब के गांवों से 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।

पाकिस्तानी हमलों के चलते 9 राज्यों में 32 एयरपोर्ट्स लगातार तीसरे दिन भी बंद हैं। एयरपोर्ट्स खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया था कि एयरपोर्ट्स को बंद रखने का आदेश 9 मई से 15 मई की सुबह 5.29 बजे तक लागू रहेगा।

 

You might also like