लडाई झगडा करने के मामले मे R.O पानी टैंकर के मालिक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद: पुलिस थाना सेक्टर 58 में, वैष्णव कालोनी सेक्टर 57 फरीदाबाद मे रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी जिसमें उसने आरोप लगाया कि 09 मई को 7-8 हथियारबंद लडको ने उसके घर पर हमला कर दिया तथा शिकायतकर्ता के सास ससुर को लाठी डंडो से चोट मार कर बुरी तरह घायल कर दिया । जिस संबंध मे पुलिस थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 58 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी देव(23) शर्मा उर्फ जतिन वासी गांव करनेरा फरीदाबाद, धीरज(25) वासी गांव समयपुर फरीदाबाद व अखलेश(27) उर्फ अक्की उर्फ गांजा वासी गांव करनेरा फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी धीरज,सौरभ व लोकेश तीनो भाई है जो R.O. का पानी सप्लाई करने का काम करते है। 1 मई कि रात को शिकायतकर्ता के पति सागर उर्फ भरत सिंह का आरोपियों के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिस रखते हुए धीरज व लोकेश ने अपने साथियो के साथ मिलकर 9 मई को शिकायतकर्ता के घर पर हमला किया, जिसमे शिकायतकर्ता के ससुर अशोक व सास सोनिया बुरी तरह घायल हो गये।
सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है