घर में चोरी करने वाली नौकरानी से पुलिस चौकी अनखीर ने किया चोरी का सामान बरामद, भेजा जेल
फरीदाबाद: बता दें कि पुलिस चौकी अनखीर में सेक्टर 21-C फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को उसने घर का सामान चैक किया तो पाया कि 70-100 ग्राम सोने के आभुषण, चांदी के सिक्के, एक घड़ी, 10, 50, 100, के नोट की गड्डी व 500-500 के लगभग 7 से 8 हजार रूपये और Apple का IPhone चोरी हो गये थे। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकूण्ड में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी प्रीती वासी गॉव जोठा, बांका, बिहार को 5 मई को गिरफ्तार कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी महिला ने रिमांड के दौरान बिहार अपने गांव से चोरीशुदा लेडिज घड़ी, एक स्कूल बैग, एक जोड़ी कानों के झुमके (सोना), 31,720/- रुपये नगद व 677 रुपये के पुराने सिक्के बरामद किए है।
महिला आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।