धरती को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधरोपण बेहद जरुरी : डीसी

- जिला में जल्द चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान

फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक आवासीय कॉलोनी में पार्कों, सड़कों के किनारे, खाली भूखंडों, ग्रीन बेल्ट आदि में पौधरोपण किया जाना चाहिए। साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु सामूहिक देखरेख की व्यवस्था की जानी चाहिए। डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में आगामी पौधा रोपण अभियान की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें सभी विभागों को उनकी भूमिका स्पष्ट रूप से दी गई और सहयोग की अपेक्षा की गई।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह पौधा रोपण सभी सरकारी अस्पतालों, अन्य हेल्थ सेंटर, पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी, कृषि विभाग के फार्म व कार्यालय परिसर, सभी स्कूलों, कॉलेजों, आई.टी.आई., विश्वविद्यालयों, नहरी विभाग की सरप्लस जमीनों व कार्यालय परिसरों एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की ऐसी सड़कें जो वन क्षेत्र घोषित नहीं है तथा विश्राम गृह व कार्यालय परिसरों, पंचायत विभाग की सभी भूमियों, पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मार्किट कमेटी की मंडियों, सड़कों, खेल विभाग के सभी प्रकार के खेल परिसरों, मत्स्य विभाग की जमीनों, जिले में कार्यरत एनजीओ व शहर के सभी आरडब्ल्यूए की जगह पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पौधरोपण करने के जगह चिन्हित करके बताएं कि उस जगह पर कितने पेड़ लगाए जा सकते है।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करना और लोगों में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों और कॉलेजों को निर्देशित किया जाए कि वे अपने परिसरों और आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण करें। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। नगर निगम और नगर पंचायतों को शहरी क्षेत्रों में पौधारोपण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे अपने क्षेत्रों के खाली भूखंडों, सार्वजनिक पार्कों और सड़कों के किनारों पर पौधे रोपित करेंगे।

बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसीपी राजीव, सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

You might also like