सूरजकुंड रोड पर सड़क पर खड़ी ईको वैन से कार की भिड़ंत  

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड पर एमवीएन नाके से पहले कार ने सड़क पर खड़ी ईको वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार एक साइड से दूसरी साइड में जाकर पलट गई। टक्कर के बाद दरवाजा लाक हो गया था। राहगीरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर से दो लाेग बाहर निकाले। उन्हें तुरंत एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्र रहा कि हादसा बड़ा होने से टल गया।

टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई। सूचना मिलने पर अनखीर पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर आई और जांच की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी। पुलिस जांच कर रही है। घायल के बयान के बाद आगामी कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार तेज गति से आई एक कार ने सड़क पर खड़ी ईको वैन में पीछे से टक्कर मारी थी। उस समय ईको वैन में कोई नहीं था। शायद वैन चालक शौच के लिए रुका था। तभी यह हादसा हो गया।

You might also like