क्रेडिट कार्ड बंद करने का डर दिखाकर ठगी करने वाले दो महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। साइबर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ ने दो महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ठगों ने एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड बंद करने का डर दिखाकर 50 हजार रूपए की ठगी की थी। बल्लभगढ़ के गाव छांयसा के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, उसको पास अन अनजान नंबर से काल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में पीडित को बताया। इस पर पीडित ने उनसे अपने पुराने कार्ड को बंद करवाने की बात कही।
यह भी पढ़ें
जिस पर ठगो ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी और ओटीपी देने को कहा, ठगों के बहकावे में आकर पीड़ित ने अपना ओटीपी दे दिया। जिसके कुछ ही समय बाद उसके खाते से 50 हजार रूपए कट गए। साइबर थाना पुलिस बल्लभगढ़ ने मामले में जांच करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिला प्रति, निवासी उत्तम नगर दिल्ली, पूजा निवासी शादीपुर दिल्ली शामिल है।
इनके अलावा तीन अन्य आरोपी य़श निवासी उत्तम नगर दिल्ली, उद्देशय निवासी मीत दिल्ली व अजय निवासी उत्तम नगर दिल्ली शामिल है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रीति, पूजा, यश व उद्देशय कॉलिंग का काम करते थे। प्रीति ने पीड़ित के पास कॉल करके उससे जानकारी ली थी। अजय इस ग्रुप को संचालित करता था। पुलिस ने सभी को कोर्ट मे पेश किया, जहां से अजय नामक आरोपी को आठ दिन के रिमांड पर लिया गया है।