अचानक हुई बारिश से मिली राहत, तेज हवाओं ने उखाड़ फेंके पेड़ और बिजली के खंभे
- तेज अंधड़ के कारण टूटी टहनियों से गाड़ियां क्षतिग्रस्त - जगह जगह यातायात हुआ प्रभावित, बिजली रही गुल
फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में झुलसा देने वाली गर्मी और उमस से परेशान शहरवासियों को शुक्रवार शाम को अचानक हुई बारिश ने थोड़ी राहत देकर खूब सारी मुश्किलें बढ़ा दी। लगभग 20 मिनट तक चली तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान तो कम हुआ लेकिन तेज अंधड़ के चलते पेड़ और बिजली के खंभो से हुए भारी नुकशान ने मुसीबतें बढ़ा दी। बीके नीलम सर्विस रोड पर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर पुराना विशालकाय पेड़ गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। बीके चौक से केएल मेहता रोड़ पर मेयर कैंप कार्यालय के सामने पेड़ गिरा जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
फरीदाबाद में शाम 5 बजे अचानक मौसम बदला, पहले धूल भरा गुब्बार दिखा। फिर तेज हवाओं के के साथ चले अंधड़ ने पेड़ पौधे और बिजली के खंबे उखाड़ फेंके। टूटे पेड़ और खंबे सड़क किनारे और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर जा गिरे जिससे काफी तक क्षतिग्रस्त हो गयी। शहर की बिजली आपूर्ति भी ध्वस्त हो गई। जिससे शहर अंधेरे में डूबा रहा। कई घंटो तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जेनेरेटर का शोर बर्दास्त करना पड़ा।
यह भी पढ़ें
हालांकि हलकी बारिश रुकने के बाद आसमान साफ हो गया और धूप फिर से खिल उठी। लेकिन इस अंधड़ भरी बरसात ने बिजली, यातायात को प्रभावित किया जिसकारण सड़को पर जाम की स्थिति बनी रही। पीक ओवर में हुई इस बरसात और अंधड़ के चलते अपने अपने वाहनों से कार्यालयों से घर पहुंचने में कामकाजी लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी, लेकिन गर्मी से भी कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है। बारिश के बाद से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे शाम के समय गर्मी से राहत मिली।